• जागो हुक्मरान न्यूज़

रतनगढ़ | गुरुकुल आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनगढ़ में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में अध्यक्ष सुगन चंद जी मंडार, सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता, आपणी योजना जलदाय विभाग रतनगढ़ और मुख्य अतिथि पुष्प लता मंडार, सेवानिवृत्त शिक्षाविद, शिक्षा अधिकारी, रतनगढ। विशिष्ट अतिथि मंगतुराम मंडिवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष DSFI और मूलचंद तोसावडा रहे।

अंबेडकर जयंती पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें निबंध प्रतियोगिता में प्रीति तोसावड़ा प्रथम, कपिल तोसावड़ा द्वितीय, अभय बागड़ी तृतीय रहे और चित्रकला प्रतियोगिता में दीपक प्रथम, निखिल द्वितीय, दौलतराम पवांर तृतीय स्थान पर रहा। आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे 30 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम के अध्यक्ष सुगन चंद जी मंडार ने बच्चों को शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो के तीन मंत्र दिए। मुख्य अतिथि पुष्पलता मंडार ने बच्चों को अनुशासित रहते हुए शिक्षित बनने का मंत्र दिया और बाबा साहब के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मंगतुराम मंडीवाल ने उद्धरण देकर बाबा साहब के बारे में समझाया।

संस्था प्रधान नेमीचंद सांखला ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला और बच्चों को शिक्षा,समानता और बंधुत्व की बात कही। इस अवसर पर कंचन स्वामी, नीतु शर्मा, रम्मी गुरारा, दौलत राम उपस्थित रहे। संचालक स्नेहा शर्मा और भागीरथ दायमा ने किया।

Reporter- M.R. Mandiwal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *