• जागो हुक्मरान न्यूज़
बाड़मेर | महापुरूषों की कर्म भूमि के दर्शन कर 11 दिन की यात्रा पूर्ण कर, बाड़मेर लौटने पर मोहल्ला वासियों व मित्रों व रिस्तेदारों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
तगाराम खती, जिलाध्यक्ष- राजस्थान मेघवाल परिषद, जिला शाखा- बाड़मेर ने बताया कि मेरी लम्बे समय से हार्दिक इच्छा थी की एक बार तथागत महात्मा बुद्ध, संत रेदास, कबीर, फूले, शाहुजी जी महाराज, डाँ.भीमराव अम्बेडकर, मान्यवर साहब काशीराम जी आदि महापुरूषों की कर्म भूमि में जा कर दर्शन करू।
खती ने आगे कहा कि प्रकृति की अनुकंपा से मेरी हार्दिक इच्छा इस यात्रा से पूर्ण कर आज बाड़मेर पंहुच गए।
अगले दौर में बाबा साहेब की जन्म स्थली सहित दक्षिण भारत की यात्रा करने का मानस है।
खती ने बताया कि इन ग्यारह दिनों में महापुरूषों के त्याग ओर बलिदान के बारे में जो हमने आँखों से देखकर जानकारी ली वो घर बैठे कभी भी हासिल नही हो सकती थी।
खती ने स्थानीय लोगों की प्रशंसा करते हुए बताया कि विशेष कर मुझे इन ग्यारह दिनों में वहाँ के मिशनरी साथियों से जो प्यार, स्नेह एव अपनत्व मिला उसे कभी भुलाया नही जा सकता।
इस दोरान हमें झारखण्ड, पटना, बिहार, बनारस, लखनऊ, दिवियापुर, इटावा तक की यात्रा मे रैल सेवा के अतिरिक्त टेक्सी, भोजन, चाय, नाश्ता आदि का व्यय नहीं करना पड़ा। पूरा सहयोग स्थानीय मित्रों द्वारा निशुल्क किया गया जो अपने आप मे अपनापन दर्शाता है।
खती ने यात्रा में सहयोगी रहे सभी मित्रों का हद्रय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा जिनकी बदोलत हमें सब जगह घर जैसे माहोल के साथ किसी प्रकार का व्यवधान नही हुआ।
जिलाध्यक्ष तगाराम खती और इंजीनयर वेरसीराम वेकेंट देर शाम 6.30 बजे रेल द्वारा बाड़मेर पंहुचे जहां पर मिशनरी साथी मघाराम मेघवाल भलगाव, राजस्थान मेघवाल परिषद प्रदेश मंत्री वीराराम परिहार भुरटिया, सामाजसेवी मालाराम तँवर, प्रताप पंवार, नरपत कोडेचा, कपिल भुरटिया की उपस्थिति में महावीर नगर कॉलानी बाड़मेर वासियों ने उनका पुष्पहारों से सम्मान किया। स्वागत में मातृशक्ति ने भी काफी हिस्सा लिया जिसके लिए जिलाध्यक्ष तगाराम खती इंजीनियर वेरसीराम वेकेंट ने आभार व्यक्त किया।