• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | आगामी 14 अप्रैल को भारतीय संविधान निर्माता, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती को विशाल एवं बड़ी धूमधाम से मनाई जाये, इस लिए 27 फरवरी (रविवार) को सुबह 10:00 बजे मेघवाल गेस्ट हाउस भीमनगर में बैठक रखी गई हैं।
स्थानीय संवाददाता एम.आर. मंडीवाल ने बताया कि आगामी डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह की रूपरेखा तैयार करने के लिए रविवार को बैठक रखी गई हैं। जिसमें डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह की तैयारियों पर समाज के प्रबुद्ध जन चर्चा करेंगे।
बैठक का स्थान “मेघवाल गेस्ट हाउस भीमनगर, रतनगढ़” हैं।
Report- M. R. Mandiwal