• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | नवसृजित वृत रतनगढ वाणिज्यिक कर विभाग के प्रांगण में गणतंत्र दिवस के अवसर झण्डा रोहण किया गया आज ही खींचड-भवन, गर्ल्स कॉलेज के पास चूरु रोड पर नवसृजित कार्यालय का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर नव पदस्थापित सहायक आयुक्त पी. आर. मीना ने बताया कि व्यापारियों की सुविधा को देखते हुए राज्य सरकार ने हाल ही में रतनगढ में नया वृत कार्यालय सृजित किया हैं इससे व्यापारियों को चूरु आने जाने की समस्या से निजात मिलेगी।
इस अवसर पर लालचन्द गुर्जर गौड, रामावतार बूबना, सुभाष महर्षि निरंजन तामडायत, विनोद डागा दीनदयाल खेतान, नरेंद्र झंवर, जगदीश प्रसाद भूत एंव भवन मालिक श्री इन्द्राज खींचड सहित समस्त टैक्स बार एसोसियेसन के सदस्य उपस्थित रहे।
शाब्दिक स्वागत पी. आर. मीना द्वारा किया गया । श्रीमती शकुन्तला शेखावत स.वा.क.अ ने समस्त आगुन्तकों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन विरेन्द्र कुमार बुनकर द्वारा किया गया।
खबर-एम. आर. मंडीवाल