• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | स्थानीय राजकीय महात्मा गांधी बापुनगर विद्यालय में उपखंड अधिकारी महोदय के मुख्य आतिथ्य में व वेद प्रकाश पंवार समाजसेवी की अध्यक्षता में गर्म वस्त्र (कंबल) वितरण कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में बाल्मीकि बस्ती, भार्गव, मेघवाल, राणा समाज की जरूरतमंद विधवाओं, विकलांगों व कमजोर परिवारों को कम्बल प्रदान किए दिए। उपखंड अधिकारी ने बस्ती के लोगों से कहा की कोरोना महामारी के समय सभी मास्क का प्रयोग करें, उचित दूरी बनाए रखे वह बार – बार हाथ धोते रहें।
इस मौके पर सभी असहाय एवं गरीब लोगों को समाजसेवी वेद प्रकाश पंवार ने संबोधित करते हुए भामाशाह एवं उपखंड अधिकारी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अशोक गोड, भानु प्रताप इंदौरिया , दिनेश शर्मा, निर्मला शर्मा, शशिकला शर्मा, पिंटू, रिंकू शर्मा, राजकरण जोसफ, विजय कुमार भाटी, मंजू लता चाकलांन, बाबूलाल पंवार, मक्खन लाल पंवार, कमलेश्वर पंवार आदि उपस्थित थे। संचालन परमेश्वर लाल ने किया।
खबर- एम. आर. मंडीवाल