• जागो हुक्मरान न्यूज़
अज्ञानता, अनपढ़ता ,गरीबी में डूबे लोगों।
दोहरी गुलामी से अब
निकलो बाहर।।
नशे ओर शराब के प्रभाव को
समझो अब भी।
लें जिम्मा
युवा जगत
सामाजिक कुरितियां, बुरी आदतों को
मिटाने का।।
बचाएं अपने आप को
दुष्प्रभावों से।
व्यर्थ के घावों से।।
हो रही हे दुर्दशा जिनकी वजह से
बनाते रहोगे मजबूत,उन्हीं को कब तक
मुकाबलों के लिए।
रहो होकर संगठित।।
करें हम सभी मिलकर संघर्ष।
नफ़रत, अन्याय, अत्याचारों के विरूद्ध।।
मदन सालवी ओजस्वी (स्वतंत्र लेखक)
चित्तौड़गढ़, राजस्थान
मो. न.- 95888-32673