• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | मुकेश लाइब्रेरी, अम्बेडकर भवन भारत नगर वार्ड नंबर 40 रतनगढ़ में भारत की प्रथम महिला शिक्षिका व महान समाज सुधारक क्रांतिज्योति माता सावित्रीबाई फुले की 191 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।
कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया तथा उनके जीवन काल में उनके द्वारा किए गए महान समाज सुधार के कार्यों को याद किया गया। जिसमें उपस्थित लोगों ने उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
जयंती कार्यक्रम में समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे जिनमें सत्यपाल बौद्ध, सत्यपाल गौतम, लालचंद पंवार पूर्व पार्षद, गोविन्द पंवार, सुभाष जावा श्री डूंगरगढ़, विशाल पंवार, मनीष पंवार, मनीष सियोता इत्यादि उपस्थित थे।
खबर- एम. आर. मंडीवाल