● जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | आज मेघवाल गेस्ट हाउस भीमनगर मैं राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा इंडिया रतनगढ़ की बैठक आयोजित की जिसकी अध्यक्षता जगदीश प्रसाद घुघरवाल ने की।
बैठक में समाज को संगठित करने तथा संगठन की नयी कार्यकारिणी बनाये जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में सर्वप्रथम बाबासाहेब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। बैठक में नयी कार्यकारिणी बनाये जाने को लेकर के एक कमेटी बनाई गई जिसमें भंवरलाल जसैल, फकीर चंद दानोदिया, सुगनचंद मंडार, हनुमान प्रसाद मंडीवाल, गुगनराम दानोदिया, झाबरमल मेघवाल कुसूमदेसर, हनुमानाराम छाबड़ी, श्रवण कुमार जैतासर, महावीर प्रसाद मंडार ने नयी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए।
अध्यक्ष पर तेजाराम मेव छाबड़ी, सभा अध्यक्ष जगदीश प्रसाद घुघरवाल लूंछ, महासचिव नोपाराम इंदलिया मेलुसर, कोषाध्यक्ष अनिल जसैल रतनगढ़ को सर्व सहमति से नियुक्त किया गया। तथा सभी गणमान्य पदाधिकारी का पंचशील दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। तथा संगठन को मजबूत बनाने पर बल देते हुए सभी पुरजोर मेहनत कर समाजिक उत्थान के कार्य करने के लिए समर्पित होकर कार्य करें।
इस मौके पर उमाराम गोपालपुरिया, तिलोकचंद शीला लाछडसर, वीरेंद्र कुमार बुनकर, विधाधर सिंह बेरवाल, शिशुपाल चीनीया, नानुराम मालासर, ताराचंद मंडार, भागीरथ जसैल, नत्थुराम कांवलिया वीरेंद्र कुमार बुनकर, भंवरलाल पवांर, मोहन लाल मंडार, प्रभु दयाल मेघवाल, जगदीश प्रसाद भाटी, बाबुलाल सेहला, महेंद्र आलडिया, लालचंद धानिया, गुमानाराम मंडार, श्रवण कुमार, आनंद खिराज पार्षद, सुरेन्द्र कुमार तालणिया,एम आर मंडीवाल, ओमप्रकाश टेलर, धन्नाराम बालाण, रेवताराम, श्रवण कुमार आनंद, दयाशंकर,आदि समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नोपाराम इंदलिया ने किया।
खबर- एम. आर. मंडीवाल