• जागो हुक्मरान न्यूज़

झुंझुनूं | भारतीय संविधान के निर्माता, विश्वरतन बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण आज 31 दिसंबर 2021 को प्रातः 10:30 बजे रतनलाल मेघवाल फार्म हाउस- पिलानी,(झुंझुनू) राजस्थान में समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय उम्मेद सिंह गौतम, राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष समता सैनिक दल, राष्ट्रीय मुख्यालय डॉ. अंबेडकर भवन, नई दिल्ली रहे।

समारोह में आदरणीय भंते कश्यप आनंद, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के सानिध्य मैं बुद्ध वंदना एवं माननीय धर्मपाल बौद्ध, प्रदेश अध्यक्ष समता सैनिक दल राजस्थान की अध्यक्षता में भीम आरंभ हुआ । कार्यक्रम के विशेष अतिथि माननीय बी डी सुजात राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, माननीय रघुनाथ बौद्ध एडवोकेट राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी राजस्थान प्रदेश समता सैनिक दल, माननीय कैलाश मेघवाल पूर्व प्रधान चिड़ावा थे।

अतिथि होशियार सिंह पूर्व चेयरमैन, श्रीमती वर्मा प्रधान पिलानी, कर्नल पूरणमल, नरेंद्र पूर्व सरपंच खेरला एवं अध्यक्ष समता सैनिक दल, ओमप्रकाश सोनिया प्रदेश सचिव समता सैनिक दल, मातूराम वर्मा आरबीआई जयपुर थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ एड. हजारीलाल सुणिया द्वारा किया गया।

विशाल कार्यक्रम के मुख्य आयोजक रतनलाल मेघवाल खेड़ला के दिवंगत प्रिय पुत्र धर्मेंद्र दुबरिया की प्रतिमा का भी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उम्मेद गौतम के द्वारा अनावरण किया गया। उद्घाटन समारोह मैं आए हुए हजारों की संख्या में महिलाएं एवं युवाओं को संबोधित करते हुए गौतम द्वारा समता सैनिक दल को पूरे राजस्थान में शक्तिशाली बनाने देश में जुल्म अत्याचारो को खत्म करने एवं जातिवाद मनुवाद पाखंडवाद से मुक्ति के लिए तथागत बुद्ध एवं बाबा साहब के विचारों पर चलने का संकल्प लिया गया ।

कार्यक्रम में पूरे राजस्थान के विभिन्न जिलों से समता सैनिक दल और समाज के सभी गणमान्य लोगों को भारतीय संविधान की रक्षा सुरक्षा के लिए युवाओं से अधिक से अधिक समाज में बहन बेटियों की रक्षा सुरक्षा और तरक्की के लिए समता सैनिक दल के सदस्य सैनिक बनकर बढ़-चढ़कर के कार्य करने की अपील की। कार्यक्रम आदरणीय भंते जी के द्वारा सबवे सत्ता के साथ उद्घाटन समारोह का समापन किया गया।

मुख्य आयोजक रतन लाल मेघवाल खेरला, व्यवस्थापक समता सैनिक दल पिलानी जिला झुंझुनू राजस्थान थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *