• जागो हुक्मरान न्यूज
चितलवाना | सांचौर जिले के चितलवाना थाना क्षेत्र में बचपन बचाओ आंदोलन और सोसाइटी फॉर ऑल राउंड डेवलपमेंट ने 5 दिसंबर को बाल श्रम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। एक्सेस टू जस्टिस परियोजना के तहत, इन संस्थाओं ने पुलिस की मदद से 5 बाल श्रमिकों को विभिन्न प्रतिष्ठानों से मुक्त कराया।
संस्था की सचिव सुनीता शर्मा और कार्यकर्ता केकु देवी ने चितलवाना मुख्य बाजार स्थित भगवती मिष्ठान भंडार, सागर मोटर पार्ट्स, और दो पंचर की दुकानों से बाल श्रमिकों की पहचान की। बच्चों को बाल श्रम से छुड़ाने में चितलवाना थाना के हेड कांस्टेबल रूपाराम और कांस्टेबल ओमप्रकाश ने सहयोग किया। काउंसलिंग के दौरान पाया गया कि इनमें से दो बच्चे जोधपुर और तीन बच्चे सांचौर जिले के हैं।
पुलिस और संस्था ने बच्चों के परिवारों को सूचित कर उनका मेडिकल परीक्षण कराया। नियोक्ताओं से माफीनामा लेने और परिजनों से संरक्षण का वादा लेने के बाद बच्चों को उनके माता-पिता को सौंप दिया गया। वहीं, संबंधित नियोक्ताओं को भविष्य में ऐसी गतिविधियों से बचने के लिए पाबंद किया गया।
सुनीता शर्मा ने बताया कि बाल श्रम जे.जे. एक्ट के तहत एक गंभीर अपराध है। संस्था पूरे जिले में बच्चों के अधिकारों की रक्षा और बाल श्रम रोकने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी