• जागो हुक्मरान न्यूज

चितलवाना | डॉ.भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन (अजाक )और अंबेडकर सेवा समिति चितलवाना के संयुक्त तत्वावधान में 6 दिसंबर को पंचायत समिति चितलवाना के सभागार में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को उनके 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

सभा को संबोधित करते हुए अजाक अध्यक्ष पूॅंजाराम गोयल ने कहा कि आज हम जिस स्वतंत्र वातावरण में स्वाभिमान के साथ जी रहे हैं यह उस महामानव बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की देन है। बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलते हुए हमें वंचित वर्ग के हक अधिकारों की रक्षा करनी है। अंबेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष रामचंद्र पारेगी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने अपना जीवन न्यौछावर कर भारत के हर नागरिक को स्वतंत्रता,समानता और भाईचारा बनाए रखने की नसीहत संविधान के माध्यम से दी।

इस दौरान मांगीलाल भरनावा, गणपत राम परमार, पप्पाराम सेजू, मुंगाराम पंचाल एवं नरेशचंद नालियां ने भी अपने विचार व्यक्त किये। अजाक ब्लॉक चितलवाना कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सर्व सम्मति से नरेशकुमार पारेगी और भाखराराम राणावत को सचिव, मुंगाराम पंचाल को व.उपाध्यक्ष, तेजाराम रामपुरा और लालाराम परिहार को उपाध्यक्ष एवं रतनलाल डावल, राकेश कुमार, देवाराम गुलसर,नारायण लाल को संगठन मंत्री निर्वाचित किये गए।

इस अवसर पर पन्नालाल सरपंच प्रतिनिधि रामपुरा, छगनाराम सरपंच होतीगांव, कृष्ण कुमार, ठाकराराम गुलसर, लच्छाराम, भीखाराम डांगी सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *