• जागो हुक्मरान न्यूज
सांचौर | राष्ट्रीय मेघवाल समाज महासंघ की सांचोर जिला कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण और स्नेहमिलन समारोह का आयोजन सांचोर में किया गया। यह कार्यक्रम महंत गणेशनाथ महाराज गणेश शिव मठ, सांचोर के पावन सानिध्य और रूपाराम धनदेव पूर्व विधायक जैसलमेर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय मेघवाल समाज महासंघ एवं रमीला मेघवाल पूर्व प्रधान रानीवाड़ा की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सांचोर के जिला अध्यक्ष शंकराराम सिंघल को नियुक्त किया गया। वहीं, धन्नाराम को संघठन महामंत्री, केवलाराम को कोषाध्यक्ष, सेंधाराम, पारसाराम, नागजीराम, रतनाराम, शंकरलाल को उपाध्यक्ष, पुराराम, प्रतापाराम, तलकाराम, जेताराम को महामंत्री और जालाराम, घेवाराम, गोविंद कुमार, सांवलाराम, भानाराम हंजावत, भानाराम, शांतिलाल, गणेशराम को सदस्य नियुक्त किया गया।
इस पूरी कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर समाज के शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक विकास के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने संगठन को सशक्त बनाने और समाज की एकजुटता के लिए समर्पित रहने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी आयोजकों और उपस्थित महानुभावों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी