• जागो हुक्मरान न्यूज

तारानगर | टैगोर महाविद्यालय तारानगर में 75 वें संविधान दिवस के उपलक्ष पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं एनसीसी के तत्वाधान में केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तावित प्रोग्राम के अंतर्गत, संविधान प्रस्तावना वाचन, राष्ट्र गान, संविधान संगोष्टी, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता तथा सेमिनार का आयोजन किया गया

कार्यक्रम को संस्था निदेशक बलवीर सिंह सहारण ने संविधान निर्माता डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सहारण ने विद्यार्थियों को भारतीय संविधान की उद्देशिका तथा उनके कर्तव्यों एवं अधिकारों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आरता कुमार ने संविधान की मूल भावना, इसकी प्रासंगिता तथा संविधान प्रदत्त अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की पालना करने पर बल दिया।

इस अवसर पर उपप्राचार्य होशियारमल स्वामी ने संविधान निर्माण की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए संविधान के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया और भारतीय संविधान की प्रस्तावना का विद्यार्थियों के साथ वाचन किया।
इस मौके पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुकेश कुमार गोदारा, द्वितीय स्थान चन्द्रभान गौतम, तृतीय स्थान सुमन नागरा ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर प्रो. प्रीति शर्मा, प्रो. सुनिल काजला, प्रो. राजेश सहारण, प्रो. मनीष शर्मा, प्रो. पूनम चौहान, प्रो. मुकेश कुमार शर्मा, अरविन्द शर्मा, साबिर अली, सन्दीप कुमार आदि संकाय सदस्य व महाविद्यालय के विद्यार्थी मौजूद थे। इस संविधान दिवस के कार्यक्रम के मंच संचालन प्रो. गणेश कुमार शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *