• जागो हुक्मरान न्यूज
सरदार शहर | अंबेडकर वाटिका में मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर एडवोकेट गौरव कुरील ने कहा कि देशवासियों को अपने मूल अधिकारों के साथ साथ अपने कर्तव्यों के बारे में जागरूक रहना चाहिए।
ओमकार बायला ने कहा कि आज के दिन बाबा साहब एवं संविधान सभा के अन्य सदस्यों की मेहनत से संविधान बनकर तैयार हुआ तथा समाज के युवाओं को संविधान के प्रति जागरूक होना चाहिए। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि देश के हर नागरिक के लिए यह गर्व का दिन है। देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा यह कर्तव्य है कि हम लोग इस उत्सव को पूरे जोश के साथ मनाएं।
इस अवसर पर हरि जाटव भीम आर्मी सचिव, देव मेघवाल भीम आर्मी महासचिव, बाबूलाल साजनसर, रामप्रसाद मेव ,राजेन्द्र कड़ेला, अमन जाटव, के आर नायक, राकेश चौहान, राजकुमार बरोड़, राजपाल धानका, कमल वाल्मीकि, सुरजीत मूनपुरिया, राजेन्द्र अम्बेडकर, राजू बारूपाल, गजेन्द्र मौर्य, लाल चंद नायक, उम्मेद मेघवाल भीम आर्मी सचिव, मुकेश जाटव, सनी जाटव, सुखा जाटव, ओमप्रकाश मेघवाल, नवीन मेहरा भीम आर्मी मीडिया प्रभारी, प्रेम मेघवाल , हंसराज मेघवाल, प्रकाश मेघवाल, ताराचंद मेव, दाताराम नैणासर, अशोक चौहान, राकेश पुलासर आदि उपस्थित रहे।