• जागो हुक्मरान न्यूज
चितौड़गढ़ | चिकारड़ा ग्राम में 26 नवंबर को संविधान दिवस कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम के लिए आसावरा माताजी से सैकड़ो की संख्या में लोग अपने-अपने ट्रैक्टर जीप मोटरसाइकिल पर सवार होकर काफिला रैली के रूप में चला एवं गरदाना, निकुंभ चौराहा, नपावली होते हुए, चिकारडा ग्राम में डॉ. भीमराव अंबेडकर सर्किल पर सभा में परिवर्तित हो गई। बाबा साहब की प्रतिमा को माल्यार्पण कर संविधान सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम फूले अंबेडकर विचार मंच आसावरा, एवं महात्मा ज्योतिबा फूले विकास संस्थान चिकारड़ा के संयुक्त तत्वाधान में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। संविधान दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्जुन लाल सेन जलोदा जागीर ने की, तथा मुख्य अतिथि रामचंद्र मेघवाल तेजपुरा की ढाणी रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में रामचंद्र कीर नपावली, बंशीधर पहाड़िया उदयपुर, मांगीलाल रेगर सेमलिया, महेंद्र रायका सोडावास, भेरूलाल मेघवाल आसावरा, धापू देवी मेघवाल सोडावास, गोपी लाल मेघवाल चिकारड़ा, नारू लाल खटीक चिकारड़ा, मदनलाल राठौड़ भदेसर, अंबालाल रेगर बरड़ा, लीला देवी राठौड़, गंगाराम खटीक हथियाना, रतनलाल खटीक आकोला, उपस्थित रहे।
संविधान दिवस पर विभिन्न वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया, संविधान दिवस की वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर अध्यापक नारायण लाल रेगर ने संविधान दिवस की प्रस्तावना पर विस्तृत व्याख्या मोहनलाल मेघवाल वरिष्ठ अध्यापक बिलोदा ने संवैधानिक मूल कर्तव्य एवं अधिकारों की जानकारी गणेश लाल जाटोलिया सेवानिवृत्ति उप प्रधानाचार्य चित्तौड़ द्वारा, संविधान के महत्वपूर्ण अनुच्छेदों पर चर्चा, मांगीलाल बेरवा एडवोकेट कपासन, महिलाओं के विशेष अधिकार पर दिव्या राठौर भदेसर , डोना चांवरिया चिकारड़ा, रमेश जी जाटव भारत मुक्ति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष,, संविधान निर्माण में बाबा साहब का योगदान पर राधेश्याम जटिया भदेसर ने सभा को संबोधित किया। शंकर लाल मेघवाल बिलड़ी ने बताया कि कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों की उपस्थिति रही एवं संविधान की विचारधारा घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन अध्यापक प्रकाश चंद्र मेघवाल गरदाना के द्वारा किया गया।