• जागो हुक्मरान न्यूज
सांचौर | जिले के छोटे से गांव मेड़ा जागीर के दिलीप कुमार ने केंद्रीय रेल सूचना प्रणाली में सहायक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनके पिता सांवलाराम परमार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नैनोल में शिक्षक हैं, जबकि माता मोरी देवी गृहिणी हैं। परिवार में दो भाई और बहन पूजा परमार हैं। बड़े भाई प्रवीण कुमार बीए, बीएड हैं। इनकी भाभी कविता M.A,B.ed हैं
दिलीप ने अपनी सफलता का श्रेय पिता सांवलाराम परमार और माता मोरी देवी और गुरूजनों को दिया हैं।
वहीं, दिलीप की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। गणेश-शिव मठ, सांचौर के महंत गणेश नाथ महाराज ने दिलीप को साफा पहनाकर और माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
महंत गणेश नाथ ने इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि दिलीप ने न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे समाज का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा, “कम उम्र में ऐसी सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। दिलीप ने साबित कर दिया कि कठिन परिश्रम और लगन से कोई भी ऊंचाई हासिल की जा सकती है।” दिलीप कुमार की इस सफलता ने उनके गांव और सांचौर क्षेत्र के युवाओं को अपने सपनों को साकार करने की नई दिशा दी है।
इस अवसर पर समाजसेवी सुरेश कुमार पारीक, रमेश कुमार बोस, आसुराम सिंघल, अशोक कुमार, हिरालाल धोरावत कारोला, श्रवण राणावत, सांवलाराम परमार, सुरेश कुमार पारीक, प्रवीण कुमार सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी