• जागो हुक्मरान न्यूज
सांचौर | अंबेडकर सेवा समिति सांचौर के तत्वाधान में संविधान दिवस सप्ताह के अंतर्गत 22 नवंबर को मिट्टी से बहुजन महापुरुषों की मूर्तियां और खिलौने बनाने की ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतिभागियों ने अपनी कलाकृतियां प्रभारी आंबाराम पारेगी वरिष्ठ अध्यापक जाखल, मोहनलाल अध्यापक जाखल और तगाराम जाटव को व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित की गई। इस प्रतियोगिता में कुल 11 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल की भूमिका मास्टर भूताराम जाखल,राणछाराम पारेगी जाखल और रामचंद्र पारेगी जाखल ने निभाई। उन्होंने प्रतिभागियों की कलाकृतियों का मूल्यांकन कर विजेताओं का चयन किया।
जिसमें प्रथम स्थान पर सुमन कुमारी पुत्री धीमाराम,जाजूसन व द्वितीय स्थान पर किरण राय पुत्री रायचंद,कांटोल और हीना कुमारी पुत्री देवाराम तथा तृतीय स्थान एवन कुमारी पुत्री रामाराम,जाखल ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अंबेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष नरेश पातलिया ने की।उन्होंने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में सृजनशीलता और कल्पनाशीलता का विकास होता है। संयोजक मनीष धोरल ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों को नई-नई वस्तुओं का निर्माण करने के लिए प्रेरित करते हैं, जिससे उनके हुनर को एक नई दिशा मिलती है। कार्यक्रम के अंत में अंबेडकर सेवा समिति अध्यक्ष नरेश पातलिया ने सभी प्रभारीगण, संयोजक,निर्णायकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी