• जागो हुक्मरान न्यूज

बाड़मेर | एक तरफ लोग अपने जन्मदिन के मौके पर नाच, गाँन और मंहगे होटलों में लाखों रूपये खर्च करते हैं, वहीं दूसरी तरफ भीमड़ा गाँव के 25 वर्षीय युवक श्यामलाल कोडेचा ने आज मंगलवार को अलग ही अन्दाज में अपने जन्म दिन को यादगार बनाने के लिए देहदान का संकल्प पत्र सौंपकर यादगार बनाया।

मेघवाल परिषद बाड़मेर जिलाध्यक्ष तगाराम खती ने जानकारी देते हुए बताया कि श्यामलाल कोडेचा ने अपने जन्मदिन पर अपने साथियों के साथ राजकीय अस्पताल बाड़मेर में पीएमओं बीएल मन्सूरिया के समक्ष उपस्थित होकर देहदान का संकल्प पत्र सौप कर मानवता की बड़ी मिशाल पैश की।
खती ने बताया कि अंध, मूक बघिर एवं विमंदित विद्यालय में जाकर वहाँ पढ़ रहे 110 छात्रों के हाथों से केक कटवाकर सभी छात्रो को भोजन कराया, गोपाल गोशाला बाड़मेर में गायों को गुड़ खिलाया, एम्स जोधपुर के पास बिमार लोगों के लिए बन रहे आरोग्य भवन (धर्मशाला ) हेतु ₹11000/- दिए, मेघवाल समाज छात्रावास बाटाडू में ₹2100/- एवं एरोज्ञा पुस्तकालय गुड़ामालानी में ₹1100 /- की राशि भेंट कर मानवता एव शिक्षा के क्षेत्र में नैक ओर प्रेरणादायी कार्य किया है।

इस पूरे कार्यक्रयों के दौरान राजस्थान मेघवाल परिषद के जिलाध्यक्ष तगाराम खती, रक्तदाता समूह के भूटेखां जूनेजा, डॉ. जीत परमार सरपंच, जेठानन्द पंवार, चन्द्रवीर गर्ग अध्यक्ष दलित साहित्य अकादमी, दमाराम लोहिया, गौविन्द गहलोत, जगदीश पंवार,जसराज बृजवाल , स्वरूप गहलोत, हितेन मकवाना, जसवन्त राज पूनड़ एवं पत्रकार साथियों का सहयोग रहा।

कोडेचा के इस नैक कार्य की पीएमओ डॉ. मंसूरिया, मेडिकल स्टाफ, उपस्थित पत्रकार बन्धुओं सहित सभी ने प्रसंशा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *