• जागो हुक्मरान न्यूज
जालौर/सांचौर | CET 12वीं लेवल की परीक्षा के लिए जालौर और सांचौर के अभ्यर्थियों को इस बार भी परीक्षा केंद्र 450 किलोमीटर दूर अजमेर जिले में आवंटित किया गया है। परीक्षा केंद्र की दूरी और ट्रांसपोर्ट की कमी से अभ्यर्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। खासकर,जयपुर के लिए सीधी बस सेवा एक ही है और अजमेर,पाली में सेंटर दिए जाने के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा नहीं है।
महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों को भी राहत नहीं मिली है। नजदीक जिला बाडमेर हैं लेकिन उन्हें जोधपुर में सेंटर दिया गया है, जहां पहुंचने में कई मुश्किलें हो सकती हैं। इस मुद्दे को लेकर क्षेत्रीय अभ्यर्थियों में निराशा और आक्रोश है।
पिछली बार CET स्नातक स्तर की परीक्षा के लिए भी अजमेर में सेंटर आवंटित किया गया था, और तब बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने आश्वासन दिया था कि 12वीं लेवल की परीक्षा के लिए गृह जिला या नजदीकी जिला सेंटर के तौर पर दिया जाएगा। लेकिन इस बार भी दूरस्थ केंद्र मिलने से छात्र परेशान हैं।
अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार और परीक्षा बोर्ड से मांग की है कि आने-जाने की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए सेंटर आवंटन में सुधार किया जाए, ताकि उन्हें बेहतर सुविधा मिल सके और परीक्षा की तैयारी में किसी प्रकार की रुकावट न हो।
इनका कहना हैं कि
सीईटी 12वीं स्तर की परीक्षा के लिए अजमेर सेंटर आया है पिछली बार भी सीईटी स्नातक स्तर की परीक्षा का सेंटर अजमेर था बोर्ड द्वारा बहुत दुर 400-450 किमी सेंटर दिया गया हैं। सीधी रोड़वेज बस सुविधा नहीं होने के कारण बहुत परेशानियां का सामना करना पड़ेगा। ~ रमेश कुमार सांचौर