• जागो हुक्मरान न्यूज
बाड़मेर | जिले के बाटाडू तहसील के आदर्श झाक गाँव निवासी मान्य हरचन्दराम पंवार पुत्र पीथाराम पंवार सेवा निवृत प्रधानाध्यापक द्वारा अपनी गाढी कमाई से जोधपुर एम्स के सामने बन रहे मेघवाल समाज धर्मशाला आरोग्य भवन हेतु एक मुश्त 100000/- एक लाख रूपये की नकद राशि देकर समाज के लिए अनुकराणिय ओर प्रेरणादायी कार्य किया है।
ज्ञात रहे इससे पूर्व भी सेवाकाल के दौरान समाज सेवा, डॉ अम्बेडकर वेलफैयर सोसायटी, समाज के छात्रावासों, राजस्थान मेघवाल परिषद बाङमेर द्वारा संचालित अध्ययन गौद योजना सहित शिक्षा के क्षेत्र में समय-समय पर अब तक 350000/- राशि का सहयोग कर चुके है।
समाज सेवी हरचन्द राम पंवार ने अभावों कि जिन्दगी में शिक्षा ग्रहण कर शिक्षक की नौकरी हासिल कर बेदाग सेवा करने के बाद पिछले माह प्रधानाध्यापक के पद से सेवा निवृत हुवे हैं।
ऐसे दानवीर भामाशाह पंवार साहब को मेघवाल समाज आरोग्य टीम जोधपुर एवं राजस्थान मेघवाल परिषद बाड़मेर की टीम ने आभार एव धन्यवाद जताया।