• जागो हुक्मरान न्यूज
रतनगढ़ | प्रजापति भवन में रविवार को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग अजा अजजा अल्पसंख्यक महासंघ चूरू जिला इकाई की जिला संयोजक फकीर चंद दानोदिया की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक में जिला कार्यकारिणी को लेकर विचार विमर्श किया गया।
जिसमें आगामी 22 सितंबर को पिछड़ा वर्ग अजा अजजा अल्पसंख्यक महासंघ जिला इकाई चूरू के चुनाव होना निश्चित किया गया।
बैठक में पूर्व जिला महासचिव गोविंद बबेरवाल, मोहम्मद अनवर कुरैशी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राधेश्याम बबेरवाल, भंवरलाल जसैल, डॉ अम्बेडकर अजा अजजा अत्याचार निवारण संस्थान जिला अध्यक्ष अनिल कुमार जावां, प्रतिपक्ष नेता लालचंद प्रजापत, गुगनराम दानोदिया, जगदीश प्रसाद चौहान, रामलाल प्रजापत, एम आर मंडीवाल, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: एम.आर. मंडीवाल