• जागो हुक्मरान न्यूज

चौमूं | पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के लिए संसद भवन दिल्ली में सिडार्ट संस्था के सहयोग से 5 सितंबर को आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला में पंचायत समिति जालसू की चार ग्राम पंचायत के सरपंचों ने हिस्सा लिया। गौरतलब हैं कि इनके द्वारा पंचायत में उत्कृष्ट कार्यों की प्रगति के आधार पर जालसू पंचायत समिति की चार ग्राम पंचायत का चयन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत गोविन्दपुरा सरपंच पवन कुमार बुनकर, जयरामपुरा सरपंच जगदीश निठारवाल, हरदत्तपुरा सरपंच भगवान सहाय बुनकर एवं जाहोता सरपंच श्यामप्रताप राठौड़ ने भाग लिया। प्रदेश के कई क्षेत्रों से जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। गांव के विकास, मूलभूत सुविधाओं और ग्रामीण लोगो के स्तर को ऊपर उठाने के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य और अनुभव साझा किया। पंचायत में सर्वांगीण विकास को लेकर भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में लोकसभा सचिवालय के अधिकारियों ने पंचायती राज विभाग के कार्य और विकास को लेकर विस्तृत जानकारी दी। जनप्रतिनिधियों की गांव के विकास में उनकी भूमिका को लेकर जागरूक किया। जनप्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत में किये गये नवाचार, शिक्षा के लिए मॉडल विद्यालय, चिकित्सा, पानी, सड़क जैसे विकास कार्य की जानकारी भी दी। सरपंच पवन कुमार ने बताया कि इस राष्ट्रीय कार्यशाला में ग्रामीण क्षेत्र के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य को बढ़ावा देकर किस प्रकार गांव का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। किसान देश की रीढ़ है उसको लेकर खेती में नए-नए आयाम स्थापित कर किसानों को आर्थिक रूप से किस प्रकार मजबूत बनाया जा सकता है आदि के बारे में जानकारियां सीखने को मिली। इस मौके पर संसद के लोकसभा भवन एवं राज्यसभा सदन का भ्रमण कर वहां की कार्य प्रणाली की जानकारी ली।

रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *