सामाजिक कुरीतियों एवं शिक्षा को बढावा देने पर मंथन
• जागो हुक्मरान न्यूज़
बाड़मेर | मोहनलाल परिहार पुत्र चन्दाराम परिहार निवासी भीमड़ा, जिला बाड़मेर अपनी 37 वर्षीय राजकीय सेवा पूर्ण कर सेवा निवृति की खुशी में अपने निवास स्थान पर आज स्नेह मिलन समारोह का आयोजन रखा गया।
पिता चन्दाराम परिहार ने कठिन परिस्थितियों में अपने बेटों की शिक्षा पर विशेष जोर दिया जिसकी बदोलत गिरधारी लाल, खेमाराम एवं मोहनलाल तीनों व्याख्याता एक भाई भंवरलाल उद्यमी एवं गोरखा राम घरेलु कार्य करते है।
मेघवाल बाहुल्य भीमड़ा में अधिकांश परिवार बाबा साहब की विचारधारा कों अंगिकार करते हुवे शिक्षा की ओर अग्रसर है। अभी पिछले वर्ष गाँव के बीच बाबा साहब की आदमकद मूर्ति अनावरण कार्यक्रम रखा जिससे आस पास के जिलो, गाँवों एवं कसबों सें हजारों की तादाद में लोगों नें शिरकत की। विशेषकर इस गाँव के युवा काफी सक्रिय ओर उत्साहित है।
इस मौके पर श्री मोहन लाल परिहार ने राजस्थान मेघवाल परिषद बाड़मेर द्वारा संचालित अध्ययन गौद योजना में एक छात्र को सहयोग करने की घोषणा की। ज्ञात रहें चन्दाणी परिहार परिवार द्वारा पूर्व में भी AGY मे 60000/- रू का सहयोग किया जा चुका है।
कार्यक्रम में पदमाराम मेघवाल पूर्व विधायक, Ad.SP नितेश आर्य, जैसलमेर उप जिला प्रमुख डॉः भूपेद्र बारूपाल, पूर्व प्रधान ऊदाराम मेघवाल, RMP जिलाध्यक्ष तगाराम खती, ADEO भगवान बारूपाल, पूर्व डाक अधीक्षक उदय सेजू , निबाराम बारूपाल, पाँचाराम धनदे, आदि ने सामाजिक कुरीतियाँ एवं शिक्षा को बढावा देने पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर बायतु विधायक हरीश जी चौधरी, इंजि. केवलराम परिहार, पूर्व तहसील दार इन्दा राम बोस, हमीराराम कोडेचा, नखतमल कोडेचा जेसिन्धर, अचलाराम पंवार, वैरसीराम वैंकट, जगदीश हेगड़े नरसिंग ऑफीसर बालोतरा, गेमराराम सेजू, मखणाराम कोडेचा, किशनाराम सेजू निबला, सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी, जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लूभाराम कोडेचा एवं रूघसिह परिहार ने किया।