• जागो हुक्मरान न्यूज़
सांचौर | ब्लॉक स्तरीय सात दिवसीय गैर आवासीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण का 27 अगस्त को समापन हुआ। प्रशिक्षण समापन के मौके पर तुलसीराम अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी संयुक्त निदेशक कार्यालय पाली, पोपटलाल मेघवाल एसीबीओ, किशनलाल सारण व मनोहर लाल आर पी के सानिध्य मे समापन हुआ।
प्रशिक्षण राज्य परियोजना निदेशक राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के दिशा निर्देश से 21.08.2024 से 27.08.2024 तक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माखुपुरा सांचौर में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में बालिकाओं की आत्मरक्षा को लेकर विभिन्न शारीरिक क्रियाएं,व्यायाम,मार्च, दौड़ इत्यादि करवाई गई।यह विभिन्न शारीरिक क्रियाएं के.आर. पी. शिक्षिकाओं के द्वारा करवाई गई।शारीरिक क्रियाओं के अलावा बालिकाओं को संविधान से प्रदत्त अधिकारों तथा विभिन्न कानूनी अधिनियमों से प्राप्त सरंक्षण से संबंधित अनुच्छेद और धाराओं को संभागियो को बताया गया। समापन के दौरान तुलसीराम अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी संयुक्त निदेशक कार्यालय पाली ने बताया कि विद्यालय में शिक्षक गुणवत्तापूर्ण कार्य करें एवं एवं राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत समय अनुसार कार्यक्रम क़ी जानकारी दी।आरपी किशनलाल सारण ने इस प्रशिक्षण की महता के बारे में प्रकाश डाला।सारण ने बताया की उक्त प्रशिक्षण से विद्यालयों मे किसी प्रकार क़ी घटना को कैसे रोका जाए,बालिकाओं के आत्मरक्षा हेतु विभिन्न क्रियाकलाप करवाए जाते हे। साथ ही उन्होंने प्रत्येक संभागी को इस प्रशिक्षण को अपने विद्यालय में विधिवत रूप से करवाने के लिए कहा।प्रशिक्षण में संभागिओ ने जोश के साथ भाग लिया। समापन मोके पर सांचौर अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पोपटलाल ने संभागियों को इस प्रशिक्षण के बारे में जानकारी देते हुए कहा की यह प्रशिक्षण बालिकाओं में आत्मविश्वास को बढ़ाता है।
समापन मोके पर एसीबीओ पोपटलाल मेघवाल ,आरपी मनोहर लाल, केआरपी डिंपल, वाधु, अर्चना बिश्नोई, विमला बिश्नोई एवम् भगवती देवी, धर्मा बेन,ब्रह्मा बिश्नोई, गीता बिश्नोई, मंजू कुमारी, परमेश्वरी, दिव्या कुमारी, निरमा बिश्नोई, राहुल सोलंकी, चेनाराम, सूरजन राम, भागीरथ सारण, रूपाराम, रामगोपाल, मोहनलाल बिश्नोई एवम् समस्त संभागी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी