• जागो हुक्मरान न्यूज़
आदर्श शिक्षक श्री वेदाराम मेघवाल व्याख्याता (English) गांव बीसू खुर्द MS4 छात्रावास बाड़मेर वार्डन ने अध्ययन गोद योजना बाड़मेर में अध्ययनरत छात्र डालूराम पुत्र नैनाराम सरली कला MA (भूगोल) JNVU जोधपुर जो RAS की कोचिंग भाटिया आश्रम सूरतगढ़, गंगानगर से ले रहे हैं। दिनांक 04-8-2024 को फोन पे नम्बर 7568499771 पर 10,000/- (दस हजार रुपये) राशि का सहयोग प्रदान किया गया। समाज सेवा के लिए सदैव संवेदनशील व समर्पित रहते हैं।
आदरणीय वेदाराम जी खीमावत व हीराराम जी खीमावत दोनों भाइयों के जज्बे को साधुवाद देते हैं। निःस्वार्थ भाव से बाबा साहब के मूल आदर्श वाक्य को दिल से सार्थकता प्रदान कर प्रेरणादायक व अनुकरणीय सेवाकार्य प्रदन कर रहे हैं। आदर्श शिक्षक जी का सामाजिक व्यवस्था परिवर्तन,पे बैक टू सोसायटी, शिक्षा में अध्ययन गोद योजना के प्रति समर्पण एवं कुरीतियों व नशाप्रवृति को प्रतिबन्धित करने में आपकी अहम भूमिका रही हैं। आपकी सकारात्मक सोच को सेल्यूट करते हैं।
हम प्रकृति से आपके व खीमावत परिवार के उत्तम स्वास्थ्य,दीर्धायु एवं उज्ज्वल भविष्य की हार्दीक शुभकामनाएं करते हैं।
ऐसे नेक दिल इंसानों को समाज के कोहिनूर हीरे की संज्ञा दी जाएं तो भी कोई अतिशयोक्ति नही होगी।
बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित
जय भीम
~ मास्टर वीराराम परिहार भुरटिया
मास्टर तगाराम खती चोखला
दीपाराम मेघवाल अधिशाषी अभियंता
इंजी. अगराराम बामणिया मांगता
जगदीश कुमार नामा प्रधानाचार्य, ढूंढा
जयरामदास वणल सहायक अभियंता
एवं समस्त टीम AGY बाड़मेर और अध्ययन गोद योजना के समस्त सम्मानीय भामाशाहगण