• जागो हुक्मरान न्यूज़

चौमूं | शहर के बस स्टैंड एमबी होटल में रविवार को मानव जन जागृति संस्थान के तत्वावधान में विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि आईपीएस किशन सहाय ने कहा कि मानवतावादी विश्व समाज संस्था से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि धर्म जाति से सभी बंटे हुए हैं, हमें उनसे दूर होकर एक मानवतावादी बनना है। अंधविश्वास की ओर ध्यान न देकर वैज्ञानिक दृष्टिकोण की ओर बढ़ना चाहिए।

अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत आईपीएस गुरूचरण राय ने डॉ. भीमराव अंबेडकर साहब को नमन करते हुए कहा कि कार्यक्रम जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए रखा जाता है, वह कार्य पूर्ण हो जाता है तो कार्यक्रम की सार्थकता रहती है।

विशिष्ठ अतिथि नीम का थाना पशुपालन विभाग के उपनिदेशक व संस्थान के मुख्य सलाहकार डॉ. रणजीत महारानियां, एमबी होटल के प्रोपाराईड़र मदनलाल बागड़ा, संस्थान के कोषाध्यक्ष मुकेश जिंदल, बराला हॉस्पिटल निदेशक डॉ. बाबूलाल बराला थे।
विशिष्ठ अतिथि डॉ. रणजीत महारानियां ने कहा कि उद्यमिता के हर क्षेत्र के सफल व्यक्तित्व को बुलाकर विशेष वार्ता करनी चाहिए एवं समाज में उनका नागरिक अभिनंदन कर सम्मानित करना चाहिए। इससे स्वरोजगार बढ़ेगा।

संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला ने बताया कि समारोह में संस्था के प्रदेश कार्यकारिणी के मुख्य सदस्य व भारतीय जीवन बीमा निगम के सेवानिवृत विकास अधिकारी नेमीचंद पंवार का विशेष सम्मान से सम्मानित किया। जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णपाल यादव, सुजानगढ सेवानिवृत शिक्षक दीपाराम सांडेल, छापड़ा कला बाबूलाल बुनकर, नीमका थाना अमरचंद इंदौरिया, अर्जुनलाल यादव, संस्थान के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया, वीडियोग्राफर राजेश सोगण, फोटोग्राफर गोपाल देवठिया, प्राचार्य डॉ. कैलाशचंद मोरदिया का माला, साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर विशेष सम्मान से सम्मानित किया।

संस्था के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला, महासचिव मनराज कांटीवाल एवं पदाधिकारियों ने आए हुए अतिथियों का माला, साफा, शॉल ओढ़ाकर एवं गमले युक्त आक्सीजन प्लांट का पौधा देकर सम्मानित किया।
इससे पू्र्व सभी अतिथियों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर साहब के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्पांजली अर्पित की एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।

इससे पूर्व विचार संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। सभी का एक ही मत था कि प्राइवेट सेक्टर में कार्य करने वाले व्यावसायिक, व्यापारियों, अशिक्षित एवं निम्न वर्ग से उठकर अपना खुद का छोटा व्यापार स्थापित करने वाले सामान्य व्यक्तियों का भी सम्मान समारोह होना चाहिए ताकि प्राइवेट सेक्टर में कार्य करने वाले सम्मानित सदस्यों का उत्साह वर्धन हो सके।
संस्था के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला ने कहा कि संस्था द्वारा जल्द ही ऐसे तमाम भामाशाह एवं व्यापारियों का संस्थान द्वारा विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा एवं आगामी 13 अक्टूबर 2024 को रामपुरा डाबड़ी में आयोजित होने वाले सर्व समाज सामूहिक शाही विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शीघ्र ही कमेटी गठित की जाएगी। अंत में सभी का प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला ने आभार व्यक्त किया एवं महासचिव व प्रधानाचार्य मनराज कांटीवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
मंच संचालन डॉ. कैलाशचंद्र मोरदिया ने किया।

इस दौरान प्राथमिक शिक्षा के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी केपी सिंह, रघुनाथ पाटोदिया, गोपाल लाल कांदेला, सूरजमल कांदेला, गजानंद परिहार, गोपालचंद सोगण, बाबूलाल कांदेला, कजोड़मल तड़दिया, एलआईसी विकास अधिकारी सुरेश कुमार महरिया, भंवरलाल सरावता, प्रधानाचार्य कालूराम बुनकर, गोविंदपुरा सरपंच पवन वर्मा, हरदत्तपुरा सरपंच भगवान सहाय वर्मा, हरिनारायण लाखीवाल, कैलाशचंद मारखी, पवन वर्मा जेतपुरा, जगदीश फौजी, घनश्याम कांदेला, सियाराम बुनकर, दीपक वर्मा, चौथमल डूण्डलोदिया, अध्यापक सुखराम डूण्डलोदिया, सुरेश कालोया, बनवारी कालावत, महेश मोरदिया, एडवोकेट रोशनलाल वर्मा, महेंद्र कुमार बांयला, बाबूलाल पालीवाल, सुभाष बुनकर सहित सैकडों लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *