• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं/जयपुर | झोटवाड़ा, नांगल जैसा बोहरा, गुलाब विहार कॉलोनी निवासी कृष्ण गोपाल को पीएचडी की उपाधि गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी बांसवाड़ा की ओर से प्रदान की गई है। इन्हें यह उपाधि विभिन्न स्तर की संवेगात्मक बुद्धि वाले विद्यार्थियों के समायोजन, शैक्षिक उपलब्धि एवं जीवन मूल्यों के अध्ययन पर शोध कार्य के लिए दी गई है। इन्होंने शोध कार्य डॉ. विशाल उपाध्याय के निर्देशन में पूर्ण किया है।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया