• जागो हुक्मरान न्यूज़
चितलवाना | सांचौर जिले की मेघवाल समाज की पहली महिला थानेदार कविता भरनावा के पहली बार पुलिस वर्दी में गांव पादरडी़ घर पहुंचने पर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन ग्रामीणो द्वारा किया गया।
इस दौरान ग्रामीणो ने माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर बधाईयां दी। वहीं, महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाकर आरती उतारी गई।
इस दौरान पुरा गांव खूशी से झुम उठा। इससे पहले कविता ने शिक्षक पिता नरेंद्र भरनावा व माता शान्ति देवी को सैल्यूट किया गया। और माता के सिर पर केप रखी।
इस अवसर पर उकाराम, नेनाराम, किशनाराम, भंवरलाल, प्रवीण सेजू, रमेश कुमार, आइदानाराम, भगवानाराम, ओमप्रकाश ,वीराराम ,भारमल, ठाकर राम एवं कोयली देवी पूर्व सरपंच एवं ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थी।
रिपोर्ट: अरविन्द डाभी