• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | शहर के चीथवाड़ी ग्राम में स्थित राजकीय लक्ष्मीनाथ शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. कैलाश चन्द्र बुनकर के नेतृत्व में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
प्राचार्य डॉ. बुनकर ने बताया कि सघन वृक्षारोपण के तहत 30 पौधों के रोपण के साथ गमले युक्त पौधें लगाकर लक्ष्य की पूर्णता के साथ-साथ संवर्धन, संरक्षण के संकल्प साथ हरियाली तीज पर वृक्षारोपण किया। हर घर पेड़ लगाओ, घर-घर पेड़ लगाओ की थीम पर शुभारंभ कर जागरूकता अभियान के रूप में अच्छा संदेश दिया।
महाविद्यालय द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, घरों एवं संस्थान में एक सौ एक पौधे लगाने का संकल्प लेकर अभियान शुरू कर शेष रहे 30 पौधों का रोपण कर किया गया।
इस दौरान सहायक आचार्य वरिन्दर भट्टाचार्य, डॉ. ईश्वर दास शर्मा, शक्ति सिंह, वरिष्ठ लिपिक मंजू कुलदीप, विमल कुमार सहित छात्र-छात्र मौजूद रहे।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया