• जागो हुक्मरान न्यूज़

रतनगढ़ | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नूवां में नई शिक्षा नीति के तहत केंद्र सरकार की ओर से हर राज्य में प्रयोग के तौर पर शिक्षण सप्ताह का आयोजन 22 जुलाई से 28 जुलाई तक हो रहा है। इसी क्रम में शनिवार को शारीरिक शिक्षक अशोक आलड़िया ने बताया हर रोज नई नई गतिविधियों जिसमे पोस्टर, मैप के बारे में विस्तृत जानकारी दी।  पोस्टर -मैप  विकास, नक्षराज, विकाससिंह, हितेश कुमार ने बनाया।

निलेश कुमार इंदौरिया FLN SRG ने महत्वपूर्ण बिंदु गणितीय संख्याओं, आयत, वर्ग की गतिविधियां खेल-खेल में शिक्षण खेल गतिविधी द्वारा बच्चों में करवाई । विद्यार्थियों ने बड़ी तन्मयता के साथ इन गतिविधियों में भाग लिया व रूचि के साथ ज्ञान प्राप्त किया।

इस कार्यक्रम में रमेश कुमार, दिनेश चोटिया, नरेश कुमार, देवकरण, कविता,मीना, किशोर कुमार, रामगोपाल, सुनील सहित विद्यालय का स्टाफ उपस्थित था।

रिपोर्ट: एम.आर. मण्डीवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *