• जागो हुक्मरान न्यूज़
तारानगर | ग्राम तोगावास में अमर शहीद कुंभकर्ण सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर शहिद की प्रतिमा पर सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट कृष्ण मेघवाल की अध्यक्षता व मुख्य अतिथि भालेरी थाना अधिकारी जगदीश सिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य में श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित कर अमर शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि दी तथा दो मिनट का मौन रखकर शहीद की आत्मा को शांति दी।
शहिद के पिता ने पुण्यतिथि के अवसर पर गोशाला में 51 हजार रूप भेंट किए। थाना अधिकारी जगदीश सिंह शेखावत ने बताया कि शहिद कभी मरते नहीं है शहिद हमेशा अमर होते हैं। जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी इनसे हमे प्रेरणा लेनी चाइए।
‘चलते थे सरहदो पर अपना सीना तानकर, खाई है जिसने गोली देश की आन बान शान पर’ चलो आज फूल चढ़ाते हैं शहीदों की मजार पर।
श्रद्धांजलि सभा में ये रहे उपस्थित:- गुलाब सिंह, आनंद सिंह, जितेंद्र सिंह, छगन सिंह,शिव सिंह, दिलीप सिंह, रतन सिंह, राजेंद्र सिंह, जोगेंद्र सिंह, राकेश कला, महावीर प्रसाद, विक्रम सिंह, विक्रम सिंह, दशरथ सिंह, राजपाल शर्मा, गजेंद्र सोनगरा, किशोर सिंह, भगवान सिंह, वीरेंद्र सिंह, परमेश्वर लाल पंडित, रणवीर सिंह, प्रताप लूणा, लालचंद नाई, जयपाल सिंह, भरत सिंह, महेंद्र शर्मा, सुमेर सिंह, दिनेश भाटी, ओम प्रकाश, सहित सैंकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित थे।