• जागो हुक्मरान न्यूज़
सांचौर | क्षेत्र के शिवनाथपुरा स्थित गणेश शिव मठ में ब्रह्मलीन योगीराज शिवनाथ जी महाराज की मूर्ति स्थापना महोत्सव का आयोजन किया गया।
इसके साथ बाबा रामदेव जी और संत शिरोमणि रैदास जी की मुर्ति स्थापना भी की गई।
कार्यक्रम का आगाज 14 अप्रैल को शोभायात्रा (कलश यात्रा) के साथ हुआ। वहीं,14 अप्रैल को रात्रि भजन संध्या का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें गुजरात राज्य सहित सांचौर जिले के कलाकारों ने भाग लिया। 15 अप्रैल सोमवार को मूर्ति स्थापना कार्यक्रम व महाप्रसाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस दो दिवसीय महोत्सव में हेलीकॉप्टर व ड्रोन से पुष्प वर्षा का भी भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सांचौर,जालौर, बाड़मेर जिले सहित गुजरात राज्य के हजारों समाजबंधुओं ने भाग लिया।
महंत गणेशनाथ महाराज के सानिध्य में कमेटी बनाकर वालंटियर्स को बिजली, पानी, भोजन व यातायात पार्किंग की व्यवस्था की गई। वही, शिवनाथपुरा शहर में मुख्य द्वार, बैठक पांडाल, भोजन पांडाल पुरुष व महिला वर्ग की व्यवस्था तथा सांचौर शहर की शिवनाथपुरा गलियों को आकर्षक रंगबिरंगी रोशनी, टेंट से सजाया गया हैं।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी