★ बेसहारा पशुओं के चारे की भी व्यवस्था की
• जागो हुक्मरान न्यूज़
सरदारशहर | उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत खेजड़ा में बेसहारा पशुओं को रखने के लिए गौशाला नहीं थी। लेकिन अब ग्रामीणों ने बैठक करते हुए सम्पूर्ण गांव के ग्रामीणों के सहयोग से 5 बीघा जमीन में गौशाला बनाने का निर्णय लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में एकत्रित हुए ग्रामीणों ने बेसहारा पशुओं के लिए श्री कृष्ण गौशाला की नींव रखी।
ओमप्रकाश दानोदिया ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर गांव के समाज सेवी हरिराम कड़वासरा ने अपनी खातेदारी की 2 बीघा जमीन अपने बड़े भाई भंवरलाल कड़वासरा की स्मृति में दान दी और गांव के समाज सेवी मनीराम सारण ने दो लाख रुपयों से गोशाला में एक ट्यूबवेल बनाई गई, जिसका ग्रामीणों ने शुभारंभ किया। ग्रामीणों ने गौशाला में सात लाख रुपयों का आर्थिक सहयोग किया। आगामी बैठक में गोशाला समिति के द्वारा टीन-शेड बनाया जाएगा।
इस मौके पर नोपाराम गंडास, रामलाल चांदेल, भोमाराम सारण, रामलाल सारण, ओमप्रकाश दानोदिया, हड़मानाराम पांडिया, श्रवण नाई, संतलाल सारण, वीरूराम चौहान, मालाराम नाई, लीलूराम दानोदिया, चंद्राराम कड़वासरा, पूसाराम सारण, बुद्धाराम चंदेल, नरेश सारण, हंसराज बराला, पवन कुमार सारण आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन इमिलाल चंदेल ने किया।
गांव के 1200 घरों के तीन बासो में नहीं थी एक भी गौशाला: गांव के मनीराम सारण ने बताया कि गांव के तीन बास है खेजड़ा उतराधा, खेजड़ा दिखनादा, खेजड़ा अगुणा। तीनों बास में 1200 घरों की बस्ती है जिसमें एक भी गौशाला नहीं थी जो अब शुरू हुई है। गौशाला निर्माण से बेसाहारा पशुओं को बड़ी राहत मिलेगी।