• जागो हुक्मरान न्यूज़
रोहतक | सामाजिक एकजुटता से शिक्षा, प्रशासन एवं सत्ता में भागीदारी के विषय को लेकर NH-09 स्थित रोहतक के डिलाईट रॉयल रिसोर्ट में परिवर्तन संस्था का छठवां राष्ट्रीय अधिवेशन संस्था अध्यक्ष वेदवीर सिंह आदिवासी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस अवसर पर संस्था प्रमुख चौ. विनोद अम्बेडकर की बतौर मुख्यातिथि गरिमामई उपस्थिति रही व केन्द्रीय प्रचार सचिव सोनू सिंह अम्बेडकर, राजस्थान महासचिव सूरज डागर, उत्तराखण्ड कोर्डिनेटर रामगोपल चौहान, पंजाब प्रदेश अध्यक्ष जसविंदर सिंह, मेहरचंद चावरिया विशिष्ठ अथिति रहे। अधिवेशन का आरम्भ बाबा साहेब के सम्मुख पुष्प अर्पित कर समुह गान के साथ हुआ।
अधिवेशन में विषयगत प्रबोधन देते हुए मुख्यातिथि संस्था प्रमुख चौ. विनोद अम्बेडकर ने कहा कि अंतिम पायदान की जातियों का उत्थान शिक्षा, प्रशासन एवं सत्ता में भागीदारी से होगा और इसके लिये राष्ट्रीय स्तर पर सामजिक एकजुटता पहली शर्त है। सामाजिक एकजुटता के लिये राष्ट्रीय स्तर पर विचारधारा आधारित सिस्टेमैटिक, रिसर्च एवं कैडर कैम्प संगठन चाहिए, जिसका नेतृत्व उच्च शिक्षित दूरदर्शी, निस्वार्थभाव से परिपूर्ण मेहनती, ईमानदार, अम्बेडकरवादी के हाथो में हो। ध्यान रहे जो समाज अपने महापुरुषों एवं अपने इतिहास को नही जानता वह समाज कभी सामाजिक रूप से एकजुट नहीं हो सकता और बिखरा हुआ सामाज हमेशा दीनहीन बना रहता है। आप को किसी भी क्षेत्र मे जनसंख्या अनुपात में हिस्सेदारी नहीं मिल रही है और ना सामाजिक सम्मान! आप लोगों पर अत्याचार होते है, हकमारी हो रही है, आखिर कब तक गरीबी और जिल्लत का जीवन जिओगें? आप लोगों की ऐसी दशा से बहुत चिंतित और चिंतनशील हूँ। मैं अंतिम पायदान की जातियों को शिक्षा, प्रशासन एवं सत्ता में भागीदारी दिलाना चाहता हूँ। इसी मार्ग से तुम पर होने वाले अत्याचार और हकमारी रुकेंगी।
आप लोग मुझ पर भरोसा करके फूले, अम्बेडकर, कांशीराम की विचारधारा से सामाजिक एकजुटता पैदा करने में सहयोग करे तो मैं आप लोगों को सत्ता में भागीदारी बौनस में दूंगा लेकिन आपकी प्रॉब्लम यह है कि आपको दोस्त और दुश्मन की पहचान नहीं है। तुम उन्हीं राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों और तथाकथित नेताओं के पीछे दौड़ते रहते है जो तुम्हें हमेशा अपना पिछलग्गू बनाये रहते है जबकि उनकी मंशा तुम्हें कुछ देने की नहीं है, तुम तो बस उन लोगों के लिये वोट भर हो या तो फिर सस्ते गुलाम।
अध्यक्षीय भाषण में संस्था अध्यक्ष वेदवीर सिंह आदिवासी ने कहां कि हमारा नेतृत्वकर्ता चौधरी फूले, अम्बेडकर, कांशीराम की विचारधारा का वारिस है और आपको मान-सम्मान, शिक्षा, प्रशासन एवं सत्ता में भागीदारी दिलवाने के लिये 29 वर्षों से प्रत्यन्नशील है।
अधिवेशन में मुख्य रूप से भीम सिंह बिडलान, रोहित चौहान, कुलदीप खासा, एडवोकेट रामकुमार, प्रिययुद्ध लखन वाल्मीकि, गुरुमीत मौखरा, सौरभ चढ्ढा, अमन खरकड़ा, सोनू ढोढ, विनोद काका, किरणपाल, सन्नी कुमार, अश्वनी कल्याण, राजेश बुडशाम, जितेन्द्र कुमार, उमेश भुरांडे, सेठपाल सोढ़ियाल, अनुप डबराल, आशीष कुमार, मनोज वर्मा, पवन वेद, सुरेन्द्र मास्टर, जुगनपाल महरोलिया, अजय विश्वास, अमित बौद्ध, मनोज कुमार चौहान, अनुप कुमार, संदीप जागर, रामबाबू गोडीवाल, दिलीप कुमार, सोहन चावरिया, विशाल बैस, संजीव सारवान, भंवरलाल नायक सहित अनेक प्रदेशों से कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए।