• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर की ब्लॉक इकाई की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र नायक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संगठन की कार्य योजना और अंबेडकर जयंती सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष के राजकीय सेवा में अध्यापक पद पर नौ साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा माला व गुलदस्ता भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दी गई। संगठन के जिला पदाधिकारी शिवकुमार गाडगिल और वरिष्ठ शिक्षक नेता राकेश नायक ने इस अवसर पर संगठन की मजबूती के लिए बुलंद आवाज़ के रूप में आगे बढ़ते रहने की कामना की।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि शिक्षक शिक्षार्थी के हितों के लिए संगठन सदैव तत्पर रहेगा और आपके इस स्नेह और प्यार के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर ब्लॉक मंत्री अनिल कंवल, कोषाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, विक्रमसिंह, शैलेंद्र सिंह, शुभकरण नैन, बजरंग लाल बिस्सू, सुरेंद्र सीगड़, महेंद्र शर्मा, चिमनाराम कमलिया सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहें।
रिपोर्ट: एम.आर. मंडीवाल