• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | शहर के बस स्टैंड एक निजी होटल में मानव जन जागृति संस्थान के तत्वावधान में नव चयन कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी आर्यन ग्रोवर थे एवं अध्यक्षता सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरपी सिंह ने की। विशिष्ठ अतिथि सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक जीसी राय, उपाधीक्षक सोनचंद लाड़ना, सेवानिवृत राजस्थान परिवहन विभाग के संयुक्त निदेशक भजन लाल रोलन, समाजसेवी मामचंद रायपुरिया थे।
संस्था के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला, कोषाध्यक्ष मुकेश जिंदल, रघुनाथ पाटोदिया आदि पदाधिकारियों एवं आए हुए अतिथियों द्वारा चीथवाड़ी निवासी डॉ. कैलाश चंद्र बुनकर को शिक्षक गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
संस्था के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया ने बताया कि संस्था द्वारा 60 नव चयनित कर्मचारियों को सम्मानित किया। इसके साथ ही राजस्थान साहित्य अकादमी जयपुर द्वारा राज्य स्तरीय सारस्वत विद्वत सम्मान से सम्मानित डॉ. कैलाशचन्द्र बुनकर को शिक्षक गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया