• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | शहर में स्थित एम बी होटल में मानव जन जागृति संस्थान के तत्वावधान में नव चयनित कर्मचारियों एवं विशिष्ट क्षेत्रों में उत्कृष्ट विभूतियों का सम्मान समारोह प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला के निर्देशन में आयोजित हुआ। संस्था के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी आर्यन ग्रोवर एवं अध्यक्षता सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर.पी. सिंह ने की। सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक जी.सी.राय, सेवानिवृत्त सयुंक्त निदेशक (परिवहन विभाग) भजन लाल रोलन, वरिष्ठ समाजसेवी मामचन्द रायपुरिया, पुलिस उपाधीक्षक सोनचन्द लाडना आदि विशिष्ट अतिथियों के रूप में शिरकत कर अपना ओजस्वी व प्रेरणादायक उद्बोधन प्रस्तुत किया। समारोह में छापराड़ी (आमेर) प्राचार्य व पंचायत प्रा. शिक्षा अधिकारी डॉ. धर्मराज छिछोलिया का सामाजिक चेतना व शोध कार्य पर उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित किया। डॉ. धर्मराज बिछोलिया ने हाल ही में “राजस्थान के दलितों का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में योगदान” विषय पर विस्तृत शोध कर राज्यभर में ख्याति अर्जित की है। ज्ञातव्य है कि आप कल्याणपुरा निवासी शिक्षाविद् भगवान सहाय छिछोलिया के सुपुत्र है एवं गत दिनों आपको भारतीय दलित साहित्य अकादमी के प्रदेशाध्यक्ष स्वामी आत्माराम उपाध्याय द्वारा “डॉ. अम्बेडकर शिक्षा सम्मान 2024” से सम्मानित किया गया है।
मंच संचालन प्राचार्य डॉ. कैलाश चन्द मोरदिया व याकुब अली डीडवाना ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान प्रदेश कोषाध्यक्ष मुकेश जिंदल, समाजसेवी गोपाल चंद सोंगण, रघुनाथ पाटोदिया, गोपाल लाल बुनकर, सूरजमल कांदेला, प्राचार्य कालूराम बुनकर, भंवरलाल सरावता, हनुमान सहाय झाटीवाल, कजोड़मल तडदिया, शंकरलाल बुनकर, महेन्द्र बॉयला, राजेश सोंगण, शंकरलाल शास्त्री मऊ व पवन वर्मा जैतपुरा सहित सैकडों लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया