• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | शहर के बस स्टैंड स्थित एक निजी होटल में मानव जन जागृति संस्थान के तत्वावधान में नव चयन कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह में समाजसेवी आर्यन ग्रोवर, सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरपी सिंह, सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक जीसी राय, सेवानिवृत राजस्थान परिवहन विभाग के संयुक्त निदेशक भजन लाल रोलन, पुलिस उप अधीक्षक सोनचंद लाड़ना, समाजसेवी मामचंद रायपुरिया, संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला आदि ने संस्थान में उत्कृष्ट कार्य करने पर टांकरडा निवासी सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया का माला व पंचशील का दुपट्टा पहनाकर “विशेष सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला ने बताया कि हरसोलिया पिछले कई वर्षों से संस्थान में मीडिया प्रभारी का दायित्व निभा रहे है।