• जागो हुक्मरान न्यूज़
सरदारशहर | भानीपुरा थाना क्षेत्र के खेजड़ा गांव के पास 18 फरवरी को सड़क किनारे निर्वस्त्र व दोनों हाथ कटे हुए हालत में एक महिला का शव जमीन में गड़ा हुआ मिला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और महिला के शव की शिनाख्त की भरपूर कोशिश की। पुलिस इस मामले में मान चुकी थी कि महिला की निर्मम तरीके से हत्या की गई है। लेकिन 7 दिन तक शव की शिनाख्त नहीं होने के कारण पुलिस ने महिला के शव का 25 फरवरी को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर नग रपालिका के मार्फत अंतिम संस्कार करवा दिया। गुरुवार 7 मार्च तक 19 दिन बीतने के बाद भी पुलिस महिला के निर्मम हत्या की गुत्थी नहीं सुलझा पाई।
मृत युवती।
पुलिस की भरपूर कोशिश के बाद भी महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने महिला के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर महिला के शव की शिनाख्त की कोशिश की लेकिन 19 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिली है। वहीं गुरुवार को भानीपुरा थानाधिकारी रायसिंह सुथार ने बताया कि अब इस मामले में शव की शिनाख्त करवाने वाले व्यक्ति को चुरु एसपी जय यादव की ओर से 5 हजार रुपये का नगद इनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अज्ञात मृतक महिला की शिनाख्त होने के संबंध में जो कोई भी सूचना देगा या सहयोग करेगा उक्त व्यक्ति को 5 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिला के सर पर घने काले बाल हैं, महिला के सिर के सामने के हिस्से में कुछ सफेद बाल है, गले में काले रंग का धागा तथा उक्त धागे में छोटे ताले की दो चाबियां डली हुई है। महिला के बाएं पैर में लाल रंग का धागा बांधा हुआ है, महिला की उम्र करीब 25 वर्ष प्रतीत हो रही है और महिला की लंबाई करीब 5 फीट है। महिला विवाहित है या अविवाहित है इसकी पुष्टि भी अभी पुलिस नहीं कर रही है। थानाधिकारी रायसिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त करवाने में सहयोग करने वाला व्यक्ति अगर चाहेगा तो उक्त व्यक्ति की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी।