• जागो हुक्मरान न्यूज़

@Articles

मेरे पिताश्री चुनाराम पंवार ग्राम प. शोभाला जैतमाल ब्लॉक धोरीमना का देहांत 9 फरवरी24 को हो गया था उनका बाहरवां (पगड़ी रश्म) 21-2-24 को रखी गई हैं।
मैनें सामाजिक व्यवस्था परिवर्तन को मध्यनजर रखते हुए मृत्युभोज व नशाप्रवृति को प्रतिबंधित कर दिया हैं। लोकसार में सांत्वना देने वालों के लिए सामान्य दाल रोटी की व्यवस्था रखी गई तथा पगड़ी रश्म के दिन भी दाल रोटी ही बनाई जाएगी किसी भी प्रकार का मीठा व्यंजन नही बनाया जाएगा। अंधविश्वास व पाखण्ड से समाज को मुक्त करना हैं।
इस कुरीति को बन्द करने की प्रक्रिया मैनें अपने घर से की हैं मुझे आशा हैं कि समाज मेरी भावनाओं को समझेगा।

इस नेक निर्णय के लिए श्री हेमा राम जी चौधरी( पूर्व मंत्री), कैलाश जी चौधरी ,सता राम जी गोरसिया ,डॉ रमन जी चौधरी, भगवानदास जी बारूपाल (ADEEO बाड़मेर) रमेश कुमार जी कडेला (RP), गिरधारी राम जी सेजु (अध्यक्ष अंबेडकर शिक्षक संघ बाड़मेर ), तगा राम जी खती (RMP जिला अध्यक्ष बाड़मेर), अशोक कुमार जी देवपाल (प्रदेश प्रवक्ता अंबेडकर शिक्षक संघ राजस्थान ), दमा राम जी सियोल (पूर्व सरपंच शोभाला) कंवर राज विश्नोई (पूर्व सरपंच शोभाला जैतमाल), अर्जुन राम जी सियाग (सरपंच प्रतिनिधि शोभाला जैतमाल), पदमा राम जी साहेलिया (भाजपा मंडल अध्यक्ष), दीपा राम जी टाक (निदेशक SVM), धन्नाराम जी चौधरी (समाज सुधारक), प्रधानाचार्य -पवन कुमार बेनीवाल, खेराज मल जी विश्नोई, सवाई राम जी सुथार, दीपा राम जी पोटलिया, वीरमा राम जी विश्नोई (ADPC), Adv. नारायण जी सुथार ठेकेदार-चुन्नीलालजी लुणु, सोना राम जी टाक (कांग्रेस महामंत्री बाड़मेर ), व्याख्याता-वगता राम जी साहू,नगा राम जी चौधरी, धर्मा राम जी खती, कमलेश जी गर्वा, शिक्षाविद- माणक राम जी ब्रिजवाल, शेरूलाल जी टेलर, चूना राम जी देवपाल, उदा राम जी मेहरा,राणा राम जी खती, राणा राम जी विराट, नवला राम जी विराट इत्यादि एवं मास्टर वीराराम भुरटिया सर स्वास्थ्य लिहाज से आ नही सके लेकिन उन्होंने स्नेह पूर्वक सान्त्वना मेरे को भेजी हैं।

मेरे घर पहुंचकर एवं सोशल मीडिया पर मुझे सांत्वना देने वालों ने मेरे परिवार का मनोबल बढ़ाया हैं के लिए सभी आगंतुकों का आभार।

समय की पुकार हैं कुरीतियों को मिटाना हैं।

लेखक: फताराम पंवार, व्याख्याता
निवासी: गांव चूनाराम की ढाणी ग्राम प. शोभाला जैतमाल, धोरीमना (गुड़ामालानी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *