• जागो हुक्मरान न्यूज़
जोधपुर | मेघवाल समाज महिला छात्रावास झालामण्ड, जोधपुर की रविवार को हुई आम मीटिंग में दुर्गाराम जोगचण्ड निवासी डोली, तहसील लूणी जिला- जोधपुर द्वारा छात्रावास निर्माण हेतु ₹51000/- का सहयोग प्रदान किया। राजस्थान मेघवाल परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री मास्टर भोमाराम बोस ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्गाराम के सुपुत्र युवा उद्यमी मिशनरी साथी चंदूजी उर्फ सीएम सरकार द्वारा उक्त राशि का चैक भेंट किया।
इस अवसर पर राजस्थान मेघवाल परिषद जिला शाखा जोधपुर के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष कानाराम मेघवाल (सेवानिवृत्त आयकर आयुक्त), तुलसीदास राज (प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान मेघवाल परिषद), धनाराम जोगावत अध्यक्ष (मेघवाल अधिकारी कर्मचारी संघ), दलित टाईगर घनश्याम मेघवाल, गोपाराम मेघवाल (पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस), जगदीश बारूपाल उर्फ जग्गू दादा, चन्दन प्रकाश जयपाल मोटिवेटर, भगवानाराम बारूपाल, धारा राम, जगदीश चौहान (निर्मल गारमेंट्स पाल), जयनारायण पूनड़ (सेवानिवृत्त आबकारी आयुक्त), एम.आर. डांगी (प्रबन्धक बीएसएनएल), भोमाराम इण्दलिया, भंवरलाल बोस, नरपत पन्नू, खेमाराम जोया सरपंच सहित सैंकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
चंदूजी जोगचण्ड के पिता दुर्गाराम जोगचण्ड मध्यम परिवार से है जो स्वयं निरक्षर होते हुए भी शिक्षा को महत्व देते हैं। उनके सुपुत्र चंदूजी जोगचण्ड युवा पीढ़ी के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है। वे बुद्ध-फुले-अम्बेडकर मिशन के साथ साथ सेल्फ बिजनेसमैन भी करते हैं। अपने गाँव डोली में स्टूडियो, फैशन शॉप, आर्ट गैलरी की दुकान है। सन 2016 से मृत्युभोज नहीं खाते हैं और सामाजिक कुरीतियों व नशा प्रवृत्ति को जड़मूल से समाप्त करने के लिए अभियान से जुड़े हुए हैं। कम उम्र में भी वे 16 बार रक्तदान शिविर में स्वेच्छिक रक्तदान कर मानवतावादी दृष्टिकोण का परिचय दिया है।
आम व्यक्ति के सुख दुःख में हमेशा सहयोगी रहते हैं और बच्चों को स्कूल जाने के प्रेरित करते हैं। अपने गाँव के विद्यालय में भी समय-समय पर विद्यार्थियों को स्टेशनरी, मिष्ठान आदि वितरित करते हैं। परिवार द्वारा छात्रावास निर्माण में आर्थिक सहयोग देने के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
Report: Team JHN