• जागो हुक्मरान न्यूज़
बीकानेर | राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय बीकानेर सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट पद पर रामजस लिखाला ने सोमवार को कार्यग्रहण किया। रामजस लिखाला भरतपुर संभाग से स्थानांतरित होकर बीकानेर संभाग के सहायक राज्य संगठन पद पर कार्यग्रहण किया है।
लिखाला ने बताया कि बीकानेर संभाग की स्काउट गाइड गतिविधियों को नए आयाम के साथ बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे।
लिखाला के कार्यग्रहण पर भारत स्काउट गाइड की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर विमला मेघवाल, जिले के प्रधान राजेश चूरा, सहायक राज्य आयुक्त राजेंद्र जोशी, सीओ स्काउट जसवंतसिंह राजपुरोहित, सीओ गाइड ज्योतिरानी महात्मा, ओमप्रकाश शर्मा, योगेश स्वामी, लक्ष्मण मारू ने स्वागत किया।