• जागो हुक्मरान न्यूज़

चूरू | शहीद सैनिक हवलदार लघुसिंह रा.बा.उ.मा. विद्यालय घांघू के प्रांगण में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह बड़ी ही धूम-धाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी तथा गत बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों का शाल ओढ़ाकर स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद खेड़ीवाल ने की तथा मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत घांघू की प्रथम नागरिक विमला देवी (सरपंच) ने की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. प्रभु दयाल (से.नि. संयुक्त निदेशक पशुपालन), रामलाल फगेडिया, प्रताप सिंह कुमावत (प्रधानाचार्य), अब्दुल हबीब अनवरी, राजकुमार फगेडिया, लालचंद फमेडिया रणवीर फमेडिया, डा. ज्योति वर्मा (CHC घांघू) डा. प्रतिभा ढाका (आयुर्वेद), शफी मोहम्मद, रामचन्द्र प्रजापत, बरकत खां, मुस्लिम खां, अशोक कुमार बरबड, बन्ने खां, खेमाराम गुरी, बीरबल नोखवाल, संजय कुमार दर्जी आदि उपस्थित थे।

पशुपालन विभाग के सेवानिवृत संयुक्त निदेशक डा. प्रभु दयाल बरवड ने विद्यालय में मुख्यमंत्री जन सहभागिता के तहत 2 लाख रूपये देने की घोषणा की जिससे 3 लाख राज्य सरकार द्वारा प्राप्त करके विद्यालय में छात्राओं के लिए पुस्तकालय का निर्माण किया जायेगा। इस घोषणा के साथ ही उनका कर्तल ध्वनि से स्वागत किया गया ।

कार्यक्रम में सहयोगी भूमिका के रूप में रणजीत सिंह मीणा, प्रकाश चन्द्र शर्मा, हनुमान प्रसाद, मधु फगेडिया, विजय लक्ष्मी, कमला कस्वां, अमित कुलहरी, विकास शर्मा, मुस्ताक खान, श्रीचंद, रामधन, प्रेमलता आदि उपस्थित थे एवं कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता चिमन लाल शर्मा ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *