• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर की तहसील कार्यकारिणी का विस्तार बुधवार को मेघवाल गेस्ट हाउस रतनगढ़ में तहसील सभाध्यक्ष विरेन्द्र जायसवाल की अध्यक्षता में तहसील इकाई का विस्तार किया गया। तहसील अध्यक्ष नरेंद्र नायक ने बताया कि पुरूषोत्तम शीला वरिष्ठ अध्यापक, राजेन्द्र कुमार बाकोलिया वरिष्ठ अध्यापक को उपसभाध्यक्ष, सुनील मीणा को संयुक्त मंत्री, मदनलाल दाउदसर को संगठन मंत्री, अरुणा जावा को प्रवक्ता, रजनी आंनद को प्राथमिक शिक्षा प्रतिनिधि , मुरली धर गाडगिल को उच्च माध्यमिक प्रतिनिधि, नंदलाल झाझड़िया को शारीरिक शिक्षा प्रतिनिधि, ओमप्रकाश को प्रबोधक प्रतिनिधि, विनोद सोगण को अंग्रेजी माध्यम प्रतिनिधि, इमरान खान को उर्दू शिक्षा , संदीप धानिया को निजी विद्यालय प्रतिनिधि मनोनीत कर सदस्यता अभियान की जिम्मेदारी दी और जोधपुर में होने वाले प्रदेश स्तरीय शिक्षक सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर राकेश नायक, भंवरलाल सांवा, परमेश्वरलाल नवल सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: एम.आर. मंडीवाल