शिविर में 2678 लोगों ने लिया भाग

• जागो हुक्मरान न्यूज़

चौमूं | शहर के जालसू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रोजदा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सरपंच आशा शैतान निठारवाल की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन हुआ।
ग्राम विकास अधिकारी सुमन वर्मा ने बताया कि शिविर में आयुष्मान भारत आयुष्मान कार्ड में 235, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 101, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में 147, जीवन ज्योति योजना में 86, सुरक्षा बीमा योजना में 120 आदि योजनाओं में कुल 689 लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ।

इसके अलावा प्रश्नोत्तरी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ। शिविर में 2678 लोगों ने भाग लिया। शिविर में अधिकारियों ने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। ग्राम पंचायत रोजदा को ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम पंचायत घोषित किया।

इस मौके पर शिविर प्रभारी व तहसीलदार बृजेश सिहरा, सहायक निदेशक डॉ. सुरज्ञान बिडेन, सहायक विकास अधिकारी जयसिंह राव, ग्राम विकास अधिकारी सुमन वर्मा, कनिष्ठ सहायक नानूराम बुनकर, राजकुमार नारोलिया, पूर्व प्रधान बदाम देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र कंवर, सरपंच प्रतिनिधि शैतान सिंह निठारवाल, उप सरपंच मनोहर सिंह, वार्डपंच राजू कुमावत, ई-मित्र भैरूराम कुमावत, गुलाबचंद सैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीणजन मौजूद थे।

रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *