• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | प्रशासन शहरो के संंग अभियान के तहत मेघवाल गेस्ट हाउस भीमनगर मैं कैम्प आयोजित किया गया जिसमें वार्ड नंबर 25,26,27 रखा गया है।
जिसमें शहर के तमाम सरकारी प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित रहे तथा अपनी सेवाएं दी। जिसमें चिकित्सा, पालिका, पानी, बिजली, यातायात विभाग के अधिकारियों ने अपनी शानदार सेवा दी।
वार्ड पार्षद नुरमोहम्मद काजी, खिराज पार्षद, नंदकिशोर भार्गव के नेतृत्व में कैम्प आयोजित किया गया।
इस मौके पर शाहरुख खान उपाध्यक्ष, एम आर मंडीवाल, गुमानाराम मंडार, लालचंद पार्षद, हनुमान प्रसाद मंडीवाल, सोनाराम मंडार, राधा-कृष्ण मेहरड़ा, सफीक काजी, सुरेन्द्र सिहाग आदि मौहल्ले के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Reporter-M.R. Mandiwal