• जागो हुक्मरान न्यूज़

सरदारशहर | बीकानेर रोड़ स्थित स्वामी केशवानंद अकैडमी, जाट विकास संस्थान भवन में जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संपूर्ण चुरू जिले के लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में कुल 6 आयु वर्ग रखे गए थे जिसमें सब-जूनियर 9 से 14 वर्ष, जूनियर 15 से 18 वर्ष, सीनियर 19 से 28 वर्ष, सीनियर -A 29 से 35 वर्ष, सीनियर-B  36 से 45 वर्ष तथा सीनियर-C 46 से 55 वर्ष शामिल थेI 

डॉ. सत्यनारायण झाझङिया, अध्यक्ष राजस्थान योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन चूरू ने बताया कि प्रतियोगिता में रतनगढ़- 01,  तारानगर- 02, ददरेवा- 05, राजगढ़- 10, सरदारशहर- 16 तथा सबसे ज्यादा 24 मैडल सुजानगढ़ तहसील की झोली में गए।

प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण योगासन की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुदेश खरढीया, एशियाई गोल्ड मेडलिस्ट बंटी कुमारी के साथ कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तथा पांच ऐसी मां बेटियां रही जिन्होंने एक साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें चंद्रकला चाहार बेटी कल्पना चाहार, पुष्पा पूनिया बेटी नव्या चाहार, कृष्णा पुत्र तनुज खोत (सरदारशहर), उमा सेन बेटी श्रद्धा सेन, सविता टॉक बेटी रिचा तथा दो सगी बहने सिद्धि गॉड व कृतिका गॉड के साथ ही नयासर के एक ही परिवार से 6 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें चंद्रकला, मनोहरी, पुष्पा पूनिया, काव्य, कल्पना, करण तथा पिचकराई ताल के 78 वर्षीय युवा योगी शिवभगवान भाकर के 6 पोती- पोतो ने मेडल प्राप्त किया।

RYSA चुरू जिले की सचिव श्रीमती रोशनी कस्वां तथा प्रतियोगिता प्रभारी पूर्व कबड्डी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ओमप्रकाश भाकर ने बताया कि निष्पक्ष निर्णयो के लिए झुंझुनू जिले से पूर्ण प्रशिक्षित निर्णायक बुलाए गए थे। 

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पवन कुमार सैनी, राजस्थान राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति तथा दोनों सत्र में सोहनलाल जाखड़, अध्यक्ष जाट विकास संस्थान & श्री राधे श्याम भार्गव योगाचार्य ने अध्यक्ष की भूमिका निभाई।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में इंजीनियर संदीप पोटलिया, इंजीनियर संत कुमार कौशिक, भीमाराम गोदारा, युवा प्रभारी, दयाराम सुथार, श्रीमती सरला राव, शिव भगवान भाकर, प्रकाश सोनगरा, छोटू लाल शर्मा हलवाई, राकेश तेतरवाल, मनीष, कृष्ण गोदारा, कपिल गोदारा, संतोष कुमार कोच पटियाला, चित्रा बागड़ा, रिचा पारीक, तुलसीराम तथा जाट विकास संस्थान के सभी पदाधिकारी इंद्रराज, गोपी राम का विशेष योगदान रहा।

प्रतियोगिता में शीशपाल पूनिया सोमासी, श्रीमती रोशनी कस्वां चूरू तथा राजेंद्र कुमार पोटलिया बिजरासर ने आर्थिक सहायता प्रदान कर सहयोग किया। 

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में मुख्य निर्णायक कुलदीप सैन सुजानगढ़ और निर्णायक जयदीप राठौर, ओम प्रकाश सुथार, अंकिता महला, नरेश कुमार, सांखला, कृष्ण कुमार, हीरालाल स्वामी, सुभाष कुमार सैनी, डॉक्टर प्रीतम सिंह, श्री कपिल शर्मा, नेकीराम धूपिया, पुष्कर दत्त तथा रेफरी खुशी वर्मा व विशाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *