• जागो हुक्मरान न्यूज़
चितलवाना/सांचौर | मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद जोधपुर के तत्वावधान में आयोजित प्रथम जिला स्तरीय सांचौर रत्न सम्मान समारोह में चितलवाना दैनिक सीमांत रक्षक न्यूज़ पत्रकार अरविंद डाभी को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए सांचौर रत्न से सम्मानित किया गया।
डाभी नैहड रत्न की समस्या,मुद्दे, गरीब अभावों में पली-बढ़ी प्रतिभाओं पर विशेष रिपोर्टिंग करते हैं। डाभी के द्वारा गर्मियों में पक्षी बचाओ परिंडा लगाओ अभियान व बरसात ऋतु में एक पेड़ एक जिंदगी अभियान भी चलाया जा रहा हैं।
पूर्व में गणतंत्र दिवस 2023 को वन प्रेमी के रूप में उपखंड अधिकारी चितलवाना द्वारा सम्मानित किया जा चुका हैं। डाभी के सम्मानित होने पर सभी मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाईयां और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।