• जागो हुक्मरान न्यूज़

चौमूं। शहर के एमबी होटल में मानव जन जागृति संस्थान का तृतीय स्थापना दिवस आयोजित हुआ। कार्यक्रम में संस्थान द्वारा सत्र 2022-23 में किए गए राजस्थान प्रदेश में विभिन्न रचनात्मक कार्य को सजोते हुए स्मारिका का प्रकाशन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईआरएस व मानव जन जागृति संस्थान के संरक्षक के.सी. घुमरिया थे एवं अध्यक्षता मेहता एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक राधेश्याम मेहता ने की।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर मुख्य भामाशाह जी.सी. लाखीवाल, राजस्थान नर्सिंग होम के निदेशक डॉ. ओमप्रकाश धमोड, मेघवंश जागृति संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. रणजीत मेहरानियां, जयपुर यातायात पुलिस इंस्पेक्टर सोनचंद लाडणा, हाफिज मंजूर अली खान, मनराज कांटीवाल थे। सभी अतिथियों का संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक सौदागर कांदेला एवं संस्था के पदाधिकारियों ने आए हुए सभी अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
मुख्य अतिथि के.सी. घुमरिया ने बताया कि हम सब विभिन्न जातियों में बंटे हुए हैं। इन सबको हमें खत्म करना होगा, तब ही हम आगे बढ़ सकते हैं। हम सबको एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने बताया कि समाज सेवा वो मेडिसिन जिसकी कीमत आजमाना बहुत मुश्किल लगता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मेहता ने कहा कि मानव जन जागृति संस्थान निश्चित तौर पर मानवता की मिसाल कायम कर रहा है और सर्व समाज को जोड़कर मानवता को धर्म मानकर मानव समाज के लिए कार्य कर रहा है।
विशिष्ट अतिथि लाडणा ने बताया कि मानव जन जागृति संस्था ये एक ऐसी संस्था है जो परोपकारी व कल्याणकारी कार्य करती रहती है। गरीब असहाय, अनार्थ महिलाओं, बच्चों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहती है।

कार्यक्रम का मंच संचालन डीडवाना नागौर की याकूब बावड़ी एवं डॉ. कैलाश चंद्र मोरदिया ने किया। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल लाल बुनकर, कोषाध्यक्ष मुकेश जिंदल, गोपालचंद सोगन, गजानंद परिहार, एडवोकेट मनोहर परिहार, गोविंदपुरा सरपंच पवन वर्मा, हरदतपुरा सरपंच भगवान सहाय बुनकर, उदयपुरिया सरपंच राजकुमार खोवाल, संस्थान के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया, कजोड़मल तडदिया, पवन वर्मा जेतपुरा, गुलाराम फौजी, धर्मेंद्र घसिया, भंवरलाल सरावता, बनवारी लाल कालावत, सियाराम बुनकर, रेवड़मल तातिजवाल, राजेश लाडना, महेंद्र बायला, डॉ. मनोज कांटीवाल, दीपक वर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *