• जागो हुक्मरान न्यूज़
जयपुर | बलाई विकास समिति जयपुर ( मुख्यालय-चौमूं) के अध्यक्ष एडवोकेट धर्मेंद्र कुमार घसिया, महासचिव हनुमान सहाय झाटीवाल, उप महासचिव सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया, सचिव रामकरण गोठवाल ने जयपुर यातायात पुलिस निरीक्षक सोनचंद लाडणा के 52वें जन्मदिवस पर उनके निवास स्थान पर जाकर उनका माला, साफा पहनाकर एवं बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। समिति के पदाधिकारियों ने यातायात पुलिस निरीक्षक सोनचंद लाडणा से केक कटवाकर जन्मदिवस मनाया एवं बधाई दी।
समिति के अध्यक्ष एडवोकेट धर्मेंद्र कुमार घसिया एवं उपमहासचिव सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया ने बताया कि यातायात पुलिस निरीक्षक सोनचंद लाडणा समाज सेवा में हमेशा अग्रणी रहते हैं तथा समिति में लाडणा का काफी सहयोग रहा है। यातायात पुलिस निरीक्षक सोनचंद लाडणा ने कहा कि हमेशा समाज के लिए मैं तन-मन-धन से सहयोग करता रहूंगा।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया